Wednesday 16 May 2018

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज फिर किया ऐलान सरकारी कर्मचारियो को अब 2% बड़ा महंगाई भत्ता !


जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहें प्रदेश के मुखिया कर्मचारियो की सालो से जारी विभिन्न मांगों को अब पूरा करते जा रहे हे जिसमे आज चुनावी साल में सरकार ने शासकीय सेवकों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने शासकीय सेवकों के लिए 2% महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है, इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य ने भी एक जनवरी से दो प्रतिशत डीए बढ़ाने का फैसला किया है।  बता दे कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया था!जबकि जिन कर्मचारियों को अभी छठवां वेतनमान मिल रहा है, उन्हें तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार बेसिक वेतन का सात प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है। कर्मचारियों को जनवरी से मई तक का बढ़ा हुआ डीए एरियर के रूप में दिया जाएगा। वही आदेशानुसार महंगाई भत्ते की गणना सातवें वेतनमान में निर्धारित मूलवेतन औऱ छटवें वेतनमान में वेतन बैंड और ग्रेड वेतन के योग पर की जाएगी

No comments:

Post a Comment