मध्य प्रदेश इस बार फिर देश के पटल पर छा गया स्वच्छता के मामले में 4 हजार शहरो में से पहले पर इंदौर और दूसरे पर प्रदेश की राजधानी भोपाल का नंबर लग गया देशभर में सफाई में नंबर-1 रहे इंदौर ने एक बार फिर अपना स्वच्छता के मामले में अपना वर्चस्व कायम रखा है| 4000 शहरों को पछाड़कर इंदौर फिर नंबर वन बना है, वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल दोबारा दूसरे स्थान पर रहा है| तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ रहा| केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने बुधवार शाम को दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के परिणामों की घोषणा की। स्वच्छता के मामले में नंबर वन बने रहने के लिए इंदौर ने बड़ा संघर्ष किया है और कई अभियान चलाकर साफ़ सफाई को लेकर जागरूकता फैलाई गई| विदेश से आने वाले लोग भी इंदौर की तारीफ करते नहीं थकते हैं | साफ़ सफाई के लिए इंदौर नगर निगम ने कई कड़े कानून भी बनाये जिसका रिजल्ट देखने को भी मिला और नंबर वन का ताज इंदौर को दोबारा मिला है|
Wednesday 16 May 2018
स्वच्छ्ता के मामले में देश के 4 हजार शहरों को पछाड़ कर इंदौर फिर से हुआ नंबर 1 और भोपाल 2 पर!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment