*( 500 कऱोड की लागत से बनेगा फोर लेन रोड़, इंदौर हरदा बैतूल नागपुर का सफर होगा कम 200 मीटर चौड़ा होगा फोर लेन और बाय पास निकेलगा नर्मदा मंदिर के सामने से छोटी हरदा के पास से और शहर की ट्रैफिक की समस्या से निजात को देखते हुए उड़ा में फाइनल हुआ रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण 15 दिवस में अधिग्रहण की तस्वीर हो जॉएगी साफ )*
दशकों से मांग की जा रही डबल फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज की तस्वीर अब साफ हो गई है अब हरदा शहर में न बनकर शहर से 5 किमी दूर उड़ा ग्राम में बनना तय हुआ है नक्शे के हिसाब से
रेलवे ओवर ब्रिज को बनाने की जगह फाइनल हो गई है। यह इंदौर-बैतूल हाईवे पर ऊड़ा में बनेगा। भारत माला परियोजना के तहत जिले की सीमा में 33 किमी लंबा और 200 फीट चौड़ा फोर लेन हाईवे बनेगा। सर्वे पूरा हो गया है। 15 दिन बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।
शहर की भीतरी सड़कों का ट्रैफिक कम करने के लिए बायपास बनेगा। यह 19 किमी लंबा होगा। जेल के पास सुकनी नदी से इसकी शुरुआत हाेगी। सोडलपुर के पास यह हाईवे पर जाकर जुड़ेगा। निर्माण में ग्रीन बेल्ट की जमीन आएगी। एनएचएआई ने सर्वे कर लिया है। खास बात यह है कि यह बायपास वर्तमान रोड पर ही चलेगा। 15 दिन बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।
🔹 *निवेश के तौर पर अब निवेशकों की नज़र रहेगी छीपानेर रुट पर...*
प्रोजेक्ट के इंजीनियर द्वारा नक्शा सार्वजनिक होने के बाद अब निवेशक भविष्य का हरदा अब छीपानेर रोड पर विकसित होने की सम्भवना बता रहे हे और निवेश के तौर पर इस क्षेत्र को पसंद भी किया जा रहा है भविष्य के तौर पर हाल ही में फोर लेन की स्वीकृति की खबर लगते ही जमीन के भाव में उछाला देखने को मिला।
🔹 *बाय पास निकलने का रास्ता हुआ साफ ..अब हनुमान मंदिर नही अब नर्मदा मंदिर पर से निकेलगा बाय पास मार्ग ..*
प्रोजेक्ट से जुड़े एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर डी अनिल, सर्वे कंपनी के अतुल जैन व कंसल्टेंट की टीम गुरुवार को हरदा आई। यहां विधायक डॉ. आरके दोगने, नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया। दोगने ने बताया पूर्व में हंडिया रोड हनुमान मंदिर के सामने से बायपास प्रस्तावित था। इसे निरस्त कर नया सर्वे हुआ। अब बायपास नर्मदा मंदिर हरदा खुर्द के सामने से छीपानेर रोड, ऊड़ा खिड़कीवाला के बीच से सोडलपुर निकलेगा। वही विद्यायक और नपा अध्यछ ने भविष्य के मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए अपनी सहमति दी।इधर पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी तीनों अफसरों के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा की। काम कब शुरू होगा, कहां दिक्कत आ रही है, इसकी जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment