*( अबतक आप आई आई टी को कुछ लोग बिहार के आनंद सर गरीब तबकों के होनहार छात्रों को फ्री में पढ़ाकर सुपर 30 क्लास से आई आई टी में बच्चे सेलेक्ट होते आये है या बड़े शहरों की कोचिंग संस्था से पढ़कर चयन होते आये और आप भी जानते आये है पर इस बार हरदा से 3 छात्र ऐसे जिन्होंने बिना कोटा, इंदौर गए सिमित साधन में रहकर आई आई टी मेन्स में जगह बनाई हरदा में ही पढ़कर )*
अबतक बच्चो का चयन कोटा ,इंदौर, या बड़े शहरो में हासिल की तालीम से ही देश की तकनिकी क्षेत्र की बड़ी एग्जाम में शामिल आई आई टी में हरदा के इतिहास में गौरवान्वित करने वाली बात है कि साल 2018 की आई आई टी मेन्स में 3 छात्र शहर में पड़कर मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए। वैसे हरदा जिले का इतिहास 10 वी या 12 वी बोर्ड एग्जाम में भी प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट में अक्सर शामिल होते आया ही हे पर इस बार देश में भी यहाँ के बच्चो ने अपनी प्रतिभा से चयन होकर सब को हैरान कर दिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मेंस की परीक्षा में हरदा शहर के तीन विद्यार्थियों ने कठोर परिश्रम व लगन से सफलता हासिल की। इनमें एक छात्रा व दो छात्र शामिल हैं। तीनों ही विद्यार्थी संस्कार विद्यापीठ के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले हैं। संस्था के प्राचार्य एसपी भदौरिया ने बताया चयनित विद्यार्थियों में श्वेता पिता रामकृष्ण पटवारे, जय पिता ब्रजमोहन रायखेरे और निकेतन पिता नंदकिशोर मांगुले ने उच्चतम अंक अर्जित कर कामयाबी हासिल कर विद्यालय का नाम राेशन किया। भदौरिया ने बताया परीक्षा में करीब 14 लाख विद्यार्थियों में से दो लाख ने सफलता हासिल की।
No comments:
Post a Comment