Monday 28 May 2018

हरदा - रेल से रोजाना सफर करने वालो के लिए बुरी खबर,काशी ट्रेन 8 दिन के लिए बंद !

ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर इस गर्मी में अब उन्हें अपनी जररूत की ट्रेन काशी का 8 दिन तक इन्तजार करना होगा।प्रतिदिन चलने वाली काशी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है। हलांकि यह बदलाव तीन प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब भी बनेगा। दरअसल 
प्रतिदिन चलने वाली काशी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को रेलवे विभाग द्वारा आठ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। इसके कारण अप-डाउन करने वाले सहित आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उक्त ट्रेन का संचालन बंद होने से तीन प्रदेशों के लोगों काफी दिक्कतें होंगी। रेलवे प्रशासन ने काशी की जगह पर कोई अन्य ट्रेन की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।

🔹 *आठ दिन बंद रहेगी ये ट्रेन स्टेशन कार्य की वजह से ..*

जानकारी के अनुसार झांगई जंक्शन से वाराणासी जंक्शन के बीच सेक्शन ओवर लखनउ डिवीजन के स्टेशनों पर कार्य के चलते यह ट्रेन आठ दिन बंद रहेगी। लोकमान्य तिलक से गोरखपूर जाने वाली 15017 एवं ट्रेन क्रमांक 15018 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक पहुंचने वाली ट्रेन का 28 मई से 4 जून एवं 28 मई से 3 जून तक आवागमन बंद रहेगा। अप और डाउन की उक्त ट्रेन के बंद रहने से यात्रियों की फजीहत हो जाएगी। इसमें तीन राज्य महाराष्ट्रा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बड़े राज्यो में यात्रियों की फजीहत होगी और डेली आप डाउन करने वालो को अब बस का सहारा लेना पढ़ सकता हैं।

No comments:

Post a Comment