Monday 28 May 2018

किसानों को ये राहत दे सकती है खबर - अब फसल खरांब हो या अच्छी हर एक एकड़ पर निश्चित राशि देगी ही सरकार अब !


*( मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एलान - प्रकतिक आपदा या ओला वृष्टी से अक्सर किसान झोंकिम लेकर फसल खेत में बोता हे और कुछ साल से फसल प्रकतिक आपदा से खरांब होते आई है जिस वजह से किसान पर चिंता की लकीर खिंच जाती है अब सरकार प्रति एकड़ अधिकतम फसल का औसत मान कर आपकी फसल खरीदेगी सरकार चाहे ख़राब हो या अच्छी पर अभी सिर्फ ये मुख्यमंत्री का इंदौर में एक कार्यक्रम में एलान भर हे पर माना जा रहा है निकट 1 से 10 जून गाँव बंद आंदोलन को देखते हुए लिया जा सकता है फैसला )*

1 से 10 जून तक होने वाले किसान आंदोलन की घोषणा के बीच मुख्यमंत्री ने इंदौर में बड़ा ऐलान किया। एक समारोह में उन्होंने कहा कि हर किसान को प्रति एकड़ जमीन पर होने वाली अधिकतम फसल के अनुमान से तय राशि सरकार देगी। फिर भले ही बारिश, ओले, या सूखा पड़ने से फसल तबाह क्यों न हो जाए, वह जिम्मेदारी सरकार की होगी। सरकार प्रति एकड़ की औसत फसल के मान से राशि किसानों को देगी और बदले में जितनी भी फसल होगी, उस पर सरकार का हक होगा। हालांकि ये अभी सिर्फ एक कार्यक्रम में मौखिक रूप से किया गया निकट भविष्य का सांकेतिक इशारा हे जहा 1 जून से 10 जून गाँव बंद आंदोलन को देखते हुए सरकार पहले ही मुस्तेद हे वही मुख्यमंत्री का इंदौर से किया ये एलान किसानों को राहत दे सकता है चुनावी साल में सरकार किसानों को किसी भी रूप में खुश करना चाहती है ।

No comments:

Post a Comment