Thursday 17 May 2018

हरदा - जिले में इस बार नही बड़े प्रॉपर्टी के दाम, कुछ में आंशिक वृद्धि !

इस बार जिले के प्रॉपर्टी बाजार में  जिला स्तर पर जमीनों की दर तय की जाती रही हे जिसमे हर साल समीक्षा होती है मगर इस बार
जिले के हरदा, टिमरनी व खिरकिया नगरीय क्षेत्र व कृषि भूमि के दाम में वृद्धि का प्रस्ताव नहीं है। क्षेत्र स्तर पर इस बार उपभोक्ताओं को प्लाट की रजिस्ट्री में कुछ आंशिक फायदा हो सकता है। प्रापर्टी की दरों को यथावत रखा है। टिमरनी के भायली में दर में आंशिक वृद्धि की है। नई गाइड लाइन 1 जून से लागू होगी। वही जिला स्तर पर दावे आपत्ति के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार कर आला बड़े अधिकारी को पहुचा दिया जायेगा जहा अंतिम स्वीकृति मिल सकेगी नई दरों को।

🔹 *वार्ड 32 में रेट बढ़ना प्रस्तावित है जो हरदा की प्राइम लोकेशन बनते जा रहा है ..*

हरदा शहर के 35 वार्डों की कॉलोनियों के प्लॉट्स, टिमरनी व खिरकिया के वार्डों में प्लाटों के दाम में कोई वृद्धि नहीं की है। हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 32 शहीद दीपसिंह वार्ड जो साई मंदिर सुदामा नगर के पास स्थित हे जहा शहर की लागातर निजी कालोनियों का विस्तार हुए जा रहा है नई कॉलोनी डीबी सिटी के प्लॉटस के दाम 6200 वर्गमीटर रुपए व व्यावसायिक प्लाट के दाम 9000 रुपए वर्गमीटर प्रस्तावित हैं। 24 मई तक प्रस्ताव राज्य स्तर पर समिति के पास भेज दिया जाएगा। इसी माह के अंत में केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक होगी। इसमें दर बढ़ाने को लेकर अंतिम निर्णय होगा। हालांकि, पिछले दो साल से रियल स्टेट मंदी के दौर से गुजर रहा है। इस कारण दरों में कोई वृद्धि नहीं की है। लेकिन शहर के कुछ क्षेत्रों में निर्धारित दर से जमीन के मूल्य अधिक है। 

No comments:

Post a Comment