Monday 21 May 2018

हरदा - विधायक आर के दोगने के खिलाफ पूर्व मंत्री ने निर्वाचन को लेकर लगाईं हाई कोर्ट में याचिका हुई निरस्त !

*(पिछले विधानसभा चुनाव से जुड़ा था मामला इसमें पूर्व मंत्री कमल पटेल ने चुनाव में गड़बडिय़ां कर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए हरदा विधान सभा क्रमांक 135 से वर्तमान विधायक राम कृष्ण दोगने के निर्वाचन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका के जरिए चुनौती दी थी )*

हरदा में बीजेपी के राजनितिक 20 साल के अभेद किले को एक बार में भेदने वाले कांग्रेस विद्यायक आर के दोगने के चुनाव जीतने के बाद उनके निर्वाचन पर सवाल उठाते हुए करीब चार साल पहले पूर्व मंत्री कमल पटेल ने हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के खिलाफ चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। लेकिन वे इसमें चार साल बाद भी साक्ष्य पेश नहीं कर सके। इस कारण हाई कोर्ट ने उनकी याचिका निरस्त कर दी। मामले में विधायक डॉ. आरके दोगने की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी करने वाले अधिवक्ता इम्तियाज हुसैन व एचएन गुर्जर ने बताया पटेल ने दोगने के खिलाफ चुनाव को लेकर याचिका लगाई थी। उन्होंने चार साल तक न्यायालय से साक्ष्य व गवाह पेश करने अवसर लिया। लेकिन फिर भी वे साक्ष्य पेश नहीं कर पाए। इस कारण हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा इतने दिन बाद भी वे साक्ष्य पेश नहीं कर सके, इसलिए आदेश 17 नियम 2 सीपीसी के मुताबिक साक्ष्य के अभाव में यह चुनाव याचिका निरस्त की। पिछले विधानसभा चुनाव से जुड़ा था।

No comments:

Post a Comment