*( समाज सुधार और शादी जैसे पवित्र रिश्ते को ध्यान में रख कर लिया गया निर्णय साथ ही खर्चे पर भी लगेगी लगाम )*
उज्जैन सिंधी समाज ने प्री-वेडिंग वीडियो शूट और फोटोग्राफी पर रविवार से प्रतिबंध लगा दिया है। इसका उल्लंघन करने पर वर और वधू पक्ष से 10-10 हजार रु. जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा दोनों पक्षों को समाज के सामने आकर माफी मांगना होगी कि वे आगे ऐसी गलती नहीं करेंगे। समाज ने दो और निर्णय लिए हैं, वह यह कि उठावना अब अंतिम संस्कार के दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे होगा। रविवार के दिन सभी कारोबारी, उद्यमी छुट्टी रखेंगे तथा परिवार के साथ वक्त बिताएंगे
🔹 *प्री वेडिंग शूट पर इसलिए लेना पड़ा प्रतिबंध का फैसला..*
अध्यक्ष मोहन वासवानी के अनुसार समाज में प्री-वेडिंग शूट का प्रचलन बढ़ने के साथ रिशेप्शन में इस वीडियो और फोटो शूट को स्क्रीन पर प्रदर्शित भी किया जाने लगा है। यह सामाजिक मर्यादा के अनुकूल नहीं है। पति-पत्नी का रिश्ता पवित्र और निजी है। इसे सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना मर्यादा का उल्लंघन है। यदि इसके बाद रिश्तेदारी खत्म हो जाए तो दोनों परिवारों के लिए यह अप्रिय स्थिति बन सकती है। साथ ही एक बात इन सबके अलावा और निकल कर आई है जब से प्री वेडिंग और डिजिटल फोटो शूट का चलन समाज में हावी हुआ है तब से खर्चा ज्यादा और फिर स्टेटस के लिए समाज में अन्य मिडिल क्लास के नवीन दंपतियों को भी चस्का सा लग जाता आया है वही एक तरफ समाज शादियों में खर्चे कम करने और व्यंजन लिस्ट को समिति करने में लगी है वैसे आगे कुछ भी पर सिंधी समाज का ये निर्णय अन्य समाज को भी सोचने और निणर्य लेने और सुधार हेतु प्रेरित कर सकता है ।
Madik bhai hamari bhi ek news banaye krapaya hamara Harda ka ek matra YouTube film production channel hai .......
ReplyDeleteHam motivational yani ki seekh dene wali videos banate hai short film agar aap hamari channel app ki News me lakar viral karenge to Hamari samaj ko accha kam karne ki unati milagi aur ham hamari samaj ke liye aur acche se kam kar payenge.....
Hamari channel ki link.......
https://www.youtube.com/channel/UC8fkky2Se3ZS_h8uf5mmw3Q
ddamproduction/youtube.com
Please madik bhai hamari video ki News bana dijiye
ReplyDelete