Sunday 20 May 2018

हरदा - बसों का बढ़ गया 10% किराया, हरदा से इंदौर जाना भी हुआ महंगा !


चुनावी साल में बस ऑपरेटर भी अपनी मांग को मनवाने में पीछे नही रहे पेट्रोल डीजल के बढ़ते रेट से बस वालो के मुनाफे पर असर पढ़ रहा था जिस वजह से बस आपरेटरों ने हड़ताल का निर्णय तक ले लिया वही राज्य सरकार ने रविवार को सार्वजनिक वाहनों (सभी प्रकार की अंतरराज्जीय यात्री बसों) के यात्री किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। बढ़े हुए किराए की अधिसूचना जल्द ही राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। जिसके बाद से यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना पड़ेगा। वहीं, इंदौर समेत खंडवा, खरगौन,हरदा और आसपास के जिलों में बस मालिक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे उसी को देखते हुए बसों के पहिए न थमे सरकार ने आनन् फानन में निर्णय ले लिया ।

इन जिलों के बस मालिकों की मांग है कि 10 प्रतिशत की बजाय 40 प्रतिशत तक यात्री किराया बढ़ाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि फरवरी में किराया निर्धारण बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें बस मालिकों ने 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। जिस पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने सभी प्रकार की यात्री बसों का किराया 10 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है।

🔹 *92 पैसे प्रति किमी के हिसाब से लगता है किराया पर अब 10% पर लगेगा ..*

वर्तमान में यात्री बसों का किराया 92 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिए जा रहा है। जिसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है। यानि अगर हरदा से इंदौर का सामान्य बस का किराया ए सी का 200 रुपए है तो इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बाद अब 210 रुपए लगेंगे।

No comments:

Post a Comment