*( लोगो से दोनों हाथ की 5-5 उंगलियों से भी सही तरीके से पुश अप्स ठीक से नही लगा पाते मगर हरदा के सत्येंद्र ने सिर्फ अंगूठे के बल पर सत्येंद्र ने कर दिया कमाल थंब पुशअप्स का नया गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाने सत्येंद्रराज ने की तैयारी अबतक ये खिताब पाकिस्तान मुल्क के मकसूद के नाम था जिन्होंने 1 मिनिट में 37 थंभ पुशअप्स लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है मगर हरदा के सत्येंद्र ने 52 सेकेंड में 52 थंब पुशअप लगा डाले विथ रिकॉर्ड )*
जूनून सर पर सवार हो तो मुश्किल कुछ भी सब पार हो जाती है। किसी भी खेल में हार-जीत या फिर रिकार्ड तोडऩा अपने आप में गौरव की बात होती है और फिर वह खिताब यदि किसी पाकिस्तानी से छीना जाए तो उसका जश्न ही कुछ अलग होता है। ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं मध्यप्रदेश के हरदा जिले के सत्येंद्रराज। जो एक मिनट में ५२ थंब पुशअप्स लगाकर नया गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाएंगे। थंब पुशअप्स का नया गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाने के लिए युवक शहर के नेहरू स्टेडियम पर मंगलवार सुबह ८ बजे प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ५२ मिनट में ५२ थंब पुशअप्स लगाए हैं। इस संबंध का वीडियो बनाकर उन्होंने गिनीज वल्र्ड रिकार्ड टीम के लिए भेजा है।
🔹 *थंब पुश अप का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मकसूद के नाम है ३७ पुशअप्स के साथ ..*
फिलहाल यह १ मिनट में सबसे ज्यादा थंब पुशअप्स लगाने का रिकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद मकसूद के नाम है। उन्होंने एक मिनट में ३७ पुशअप्स लगाए हैं।पर सत्येंद्र का दावा है की उसने 52 मिनिट में 52 थंब पुश अप लगाये हे दर्शको की मौजूदगी में और प्रूफ के साथ।
🔹 *तीन माह से कर रहे तैयारी नेहरू स्टेडियम पर तैयारी..*
हरदा मे रहकर नेहरू स्टेडियम पर प्रेक्टिस कर रहे हे रोजाना सत्येंद्रराज पचलानिया ने बताया कि उन्होंने योगिक साइंस में पीजी डिप्लोमा लिया है। इस से पहले वो सारणी में रहते थे पर अब हरदा रह रहे हे।जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वाश मजबूत हुआ और रिकॉर्ड ब्रेक करने की ठानी ।
🔹 *शारीरिक स्फूर्ति से भरपूर है ब्लैक बेल्ट सत्येंद्र राज..*
इसके साथ ही वे मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं। शहर में संचालित एक डान्स अकादमी में वे स्टंट, फाइट व मार्शल आर्ट के गुर सिखाते हैं। थंब पुशअप्स सहित अन्य शरीरिक एक्सरसाइस का वे नियमित अभ्यास करने के साथ ही दूसरों को भी सिखाते हैं। बचपन से ही विश्व रिकार्ड बनाने की इच्छा थी। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए उन्होंने थंब पुशअप्स का गिनीज वल्र्ड रिकार्ड तोडऩे की ठानी।
🔹 *प्रक्रिया के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र..*
सत्येंद्र के मुताबिक इसका वीडियो शूट करके मंगलवार को गिनीज वल्र्ड रिकार्ड को भेज दिया है। अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां से विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र जारी होगा।
No comments:
Post a Comment