Friday 18 May 2018

मुख्यमंत्री कृषक ऋण समाधान योजना में किसान को अब और 11 से 19 हजार ₹ तक का होगा फायदा !


किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ऋण  समाधान योजना में 11 से 19 हजार रुपए की ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। इसका लाभ प्रदेश के  साढ़े 17 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा।इसके लिए सरकार और सहकारी समितियों के ऊपर करीब तीन हजार करोड़ रुपए का आर्थिक भार पड़ेगा। जिसका बजट में अनुमोदित हे

🔹 *15 जून तक चुकाओ कर्ज तो मिलेगी माफ़ी ..*

38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से जुड़ी सवा चार हजार से ज्यादा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण देती हैं। इन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज मिलता है। इसके बावजूद 17 लाख 78 हजार किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपना कर्ज नहीं चुकाया और वे डिफाल्टर (दागी) हो गए। इसकी वजह से इन्हें न तो सहकारी समितियों से कर्ज में खाद-बीज मिल रहा है और न ही नकदी।इस योजना के तहत जो किसान 15 जून तक मूल कर्ज की आधी राशि जमा करा देंगे, उनका पूरा ब्याज माफ हो जाएगा। इस योजना से छोटी जोत 5 एकड़ से कम के किसानों का औसत 11 तो बड़े किसानों को 19 हजार रुपए की ब्याज माफी मिलेगी!

No comments:

Post a Comment