Wednesday 23 May 2018

ये लो ! अब मुख्यमंत्री से एक बच्चे ने आरक्षण पर सवाल पूछा तो बदले में स्पाक्स समाज ने बच्चे को ही लेपटॉप दे दिया मामा ने नही दिया तो !


आरक्षण को लेकर अक्सर पार्टियां बयानबाजी करती हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सार्वजनिक मंचों से कई बार आरक्षण को ख़त्म नहीं होने देने का वादा करते हुए आरक्षण का खुलकर समर्थन करते हैं| लेकिन जब आरक्षण को लेकर एक छात्र ने सवाल पुछा तो मुख्यमंत्री भी थोड़ी देर के लिए असहज हो गए| पिछले दिनों मुख्यमंत्री करियर काउंसलिंग के एक कार्यक्रमों में छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे| तब एक छात्र ने शिक्षा में जाति के आधार पर आरक्षण देने को लेकर गंभीर सवाल उठाये थे| जिसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है|  एक तरफ कांग्रेस ने जहां सरकार को घेरा है वहीं सपाक्स समाज ने मुख्यमंत्री से सवाल करने वाले स्टूडेंट विक्की शर्मा को लैपटॉप देने की घोषणा की है| 

सपाक्स समाज के संरक्षक पूर्व IAS हीरालाल त्रिवेदी ने बड़नगर के रूपाहेड़ा चामुंडा मंदिर प्रांगण में आयोजित सपाक्स युवा संगठन एवं सपाक्स समाज के कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा की सपाक्स समाज की ओर से मुख्यमंत्री से शिक्षा में जातिगत आरक्षण का विरोध करते हुए प्रश्न पूछने वाले भोपाल के बहादुर छात्र विक्की शर्मा को सम्मानित किया जाएगा तथा उसे एक लेपटॉप भी दिया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय संगठन समता आंदोलन ने विक्की शर्मा की पढ़ाई का खर्च जीवनभर उठाने का जिम्मा लिया है।  
बच्चों को एक मूलमंत्र ''कर्म करो, फल की चिंता मत करो'' दिया। इस मौके पर अलग अलग जिलों से आए छात्रों ने मुख्यमंत्री से कई सवाल किए, जिनके जवाब शिवराज ने मुख्यमंत्री ने एक टीचर की तरह दिए।  इसी दौरान एक छात्र विक्की शर्मा ने शिक्षा में जातिवादी आरक्षण को लेकर सवाल पूछ लिया तो सीएम कुछ देर के लिए असहज हो गए। फिर खामोशी के बाद उन्होंने आरक्षण के पीछे की वजह बताई। सवाल पूछने के दौरान छात्र ने उनसे कहा-मामाजी, कृपया जाति को शिक्षा में न लाएं।

No comments:

Post a Comment