Friday 8 June 2018

अब 12 वी परीक्षा 75% से अधिक अंक लाने वाले विधार्थी को मिलेगा लेपटॉप 25 हजार ₹ देगी सरकार !

*( अबतक सामान्य के बच्चो के साथ अंक की अधिकता होने के चलते लेपटॉप नही मिलता था पर अच्छे अंक लाने पर अब ओबीसी और सामान्य बच्चे को 75% से अधिक अंक अर्जित किये हे उन्हें भी मिलेगा लेपटॉप प्रदेश में लगभग 7 हजार बच्चे ऐसे हे जिन्हें अब लेपटॉप मिलेगा पहले 85% अंक पर मिलता था जिसमे काफी बच्चे वंचित हो जाते थे पर अब 75% पर भी मिल सकेगा लाभ  )*

एम के मुख्यमंत्री ने फिर खेल दिया चुनावी मास्टर स्ट्रोक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि १२वीं की परीक्षा में ७५ फीसदी तक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को भी लैपटॉप दिए दिए जाएंगे। पहले सामान्य वर्ग के लिए इस योजना में 85 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक था पर अब 75% पर मिल सकेगा लाभ । मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री करियर काउंसलिंग पहल-हम छू लेंगे आसमा के दूसरे चरण के काउंसलिंग में सायना अहमद की सवाल पर यह ऐलान किया।सायना ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उसके १२वीं कक्षा में 84.6 अंक थे तो क्या लैपटॉप मिलेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब ७५ फीसदी से अधिक अंक वाले सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभागार में बैठे विद्यार्थियों के साथ ही रेडियो के माध्यम से सीधे संवाद किया।

No comments:

Post a Comment