Monday 11 June 2018

हरदा - मुख्यमंत्री तक हितग्राहियों को न पहुचाने के चलते RTO को प्रभार से हटाया !


*( आरटीओ अधिकारी को प्रभार मुक्त कर एसडीम को सौपा प्रभार अब )*

कलेक्टर अनय द्विवेदी ने आदेशों की अवहेलना पर आरटीओ  राकेश आहके को हटाकर उनका प्रभार हरदा एस डी एम जे पी सैयाम को सौंपा है जानकारी के अनुसार 16 मई को बैतूल जिले में असंगठित श्रमिकों के सम्मेलन के दौरान हरदा जिले से वाहनों द्वारा हितग्राहियों को बैतूल भेजे जाने हेतु श्रम विभाग से आवंटन प्राप्त हुआ था कार्यक्रम में हितग्राहियों को भेजे जाने हेतु वाहनों की व्यवस्था करने के लिए  राकेश आहाके क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हरदा को निर्देशित किया था परंतु  राकेश  आहाके द्वारा अपने कर्तव्यो में लापरवाही बरतने की शिकायत प्राप्त होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा, तहसीलदार हरदा का संयुक्त जांच दल गठन कर उनके द्वारा कर्तव्य में की गई लापरवाही एवं अनियमितताओं की जांच उक्त दल द्वारा की गई जांच में उल्लेखित 3 बिंदु पर समिति द्वारा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उल्लेखित किया गया क्षेत् क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अवलोकन करने के पश्चात हरदा कलेक्टर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा कर उनका प्रभार JP सैयाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  हरदा को सौंपा गया , साथ ही उनकी सहायता हेतु अतुल रघुवंशी सहायक ग्रेड-3 हरदा को भी नियुक्त किया गया।

साभार - मुकेश दुबे ( यलगार टाइम्स )

No comments:

Post a Comment