Monday 11 June 2018

हरदा - सरकार की योजना को लग रहा है पलीता, कलेक्टर हुए सक्रीय चना पकड़ाई धरपकड़ शुरू !

*(  महारष्ट्र,छत्तीसगढ़,तेलंगना राज्य का चना जिले में लगातार कर रहा है प्रवेश आये दिन चने से भरे ट्रक पकड़ाये सरकार की लुभावने मूल्य के लालच में अन्य राज्य के दलाल खपा रहे हे किसानों के नाम पर चना कलेक्टर के निर्देश के बाद पंचनामा बनना शुरू 13 के मुख्यमंत्री के आने से पहले प्रशाशन सक्रीय मुद्रा में )*

जिले में सरकार की चना समर्थन मूल्य खरीदी को पलीता लगाने के लिए अब अन्य राज्य के दलाल भी सक्रिय हो गए है जिले में अच्छे भाव के लालच में चना खपाने को समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी को लेकर मध्य प्रदेश के किसानों को भले ही लंबी लाइन लगानी पड़ रही हो और इस इंतजार में कुछ किसानों को अपनी जान गवानी पड़ रही हो लेकिन मुनाफाखोर और बिचौलिए तेजी के साथ इस कारोबार में सक्रिय हो गए हैं । दरअसल राज्य सरकार चने को 4400रू प्रति क्विन्टल समर्थन मूल्य पर तो खरीदी रही है 100 बोनस अलग से दिया जा रहा है ।इसी लालच में बाहर के व्यापारी, बिचौलिए और मुनाफाखोर मध्य प्रदेश के व्यापारियों के साथ मिलकर चने में खेल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले में पकडाई में भी आये है जब संदेह होने पर कलेक्टर अनय द्विवेदी ने दरअसल जिन बोरियों में चना पैक था वह छत्तीसगढ़ विपणन संघ, महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य की थी। प्रशासन को शक है कि इस पूरी कारगुजारी में इन तीनों राज्यों के सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चना लाकर यहां पर बेचा जा रहा है। जाहिर सी बात है कि इस गोरखधंधे में तीनों राज्यों के साथ मध्य प्रदेश के कुछ अधिकारी भी शामिल होंगे। इसी तरह जिले में लगातार चने की छापामार कारवाई जारी है पर जब चने का ट्रक मौका ए वारदात से अधिकरी द्वारा पकड़ा जाता है तो कथित चना स्वामी टाल मटोल जवाब या शपथ पत्र के साथ वैध तरीके से व्यापार के नज़रिए से खरीदी बताता है पर हकीकत कुछ और ही बया करती है जिले में अचानक ऐसे चने आना सरकार की योजना को पलीता लगाने जैसा है जहा मुनाफाखोर रिस्क लेने को भी तैयार बैठे हे ।

No comments:

Post a Comment