*( हरदा को 100 करोड़ से ज्यादा की राशि होगी स्वीकृत )*
*( प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2016 में मप्र के सीहोर के शेरपुरा गांव से प्रानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी जिसका सबसे ज्यादा बिमा मध्यप्रदेस को 5300 करोड़ स्वीकृत हुआ है और हरदा जिले को 100 करोड़ से ज्यादा राशि स्वीकृत होगी और 5 जुलाई से आपके खाते में पहुचेगा फसल बीमा की राशि वही 2015 में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना में प्रदेश को 4660 करोड़ ₹ मिले थे और अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सर्वाधिक 5300 करोड़ प्रदेश को मिलेंगे )*
बीते साल सूखे की वजह से बर्बाद फसलों के नुकसान की भरपाई प्रदेश सरकार फसल बीमा से करेगी। खरीफ 2017 के लिए 17 लाख 17 हजार किसानों को 5 हजार 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का बीमा दिया जाएगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कर्म क्षेत्र विदिशा से पांच जुलाई को करेंगे।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू होने के बाद किसी प्रदेश में एक सीजन में वितरित होने वाली यह सबसे बड़ी राशि है। जिन जिलों में बोवनी और बीमा के लिए दर्ज रकबे में अंतर आ रहा था, उसे दूर कराकर फसल कटाई प्रयोग समय पर दर्ज कराए। इसका नतीजा यह हुआ कि खरीफ सीजन की शुरुआत में ही किसानों को बीमा की रकम मिलना तय हो गया। मुख्यमंत्री पांच जुलाई से बीमा राशि के वितरण की शुरुआत करेंगे और बताया जा रहा है कि चुनावी साल में लेटलतीफी न करते हुए 20 जुलाई तक सभी किसानों को राशि मिल जाएगी।
🔹 *बैंक अपने हिस्सा दिया कर्ज इसी मद से काटेंगा..*
फसल बीमा की राशि बीमा कंपनियां संबंधित बैंक में जमा कराएंगी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अपने कर्ज की वसूली इस राशि से करेंगे और शेष राशि किसान के खाते में जमा हो जाएगी। योजना के दायरे में चार लाख से ज्यादा अऋणी किसान भी हैं। इन्होंने सहकारी बैंकों से ऋण नहीं लिया पर फसल का बीमा कराया था।
🔹 *किसानों ने जमा किए थे 450 करोड़ रुपए और प्रति किसान औसत 19 हजार मिलेगा..*
फसल बीमा योजना में प्रीमियम के तौर पर किसानों ने 450 करोड़ रुपए जमा किए थे। एक हजार 50 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने और इतनी ही राशि केंद्र सरकार ने अपने अंश के तौर पर बीमा कंपनियों को दी थी। कुल मिलाकर 2 हजार 550 रुपए बीमा के जमा हुए और अब किसानों को 5 हजार 300 करोड़ रुपए मिलेंगे। कृषि विभाग के अकिारियों ने बताया कि बीमा की राशि फसल के रकबे के हिसाब से मिलेगी। इसमें किसी को कम तो किसी को ज्यादा राशि मिलेगी। कुल राशि और किसानों की संख्या के हिसाब से औसतन 19 हजार रुपए एक किसान को मिलेंगे।
हरदा जिला के गांव की जानकारी जहाँ बीमा राशि मिली है
ReplyDeleteSukhras
Deleteभैरोपुर नरसिंगखेडी
ReplyDeleteग्राम भैरोपुर नरसिंहखेड़ी के किसान की
ReplyDeleteजानकारी दें