Thursday 14 June 2018

किसान को 50% अधिक के नुकसान पर प्रति हेक्टयर 1 लाख का मुआवजा सरकार देगी : मुख्यमंत्री


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस चुनावी साल में साधने के लिए किसान को खुश करने का भरपूर प्रयास और जतन किये जाये रहे हे आज जिलो में विगत दिनों आये अंधी तूफान से हुई भारी नुकसान के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र के किसानों के हाल जानने बुरहानपुर आये | उन्होंने नुक्सानग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर हर संभव मदद का भरोसा किसानों को दिया|  साथ ही कहा कि जिन लोगों का 50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है उन किसानों को प्रति हेक्टेयर 1 लाख रुपये का मुआवजा सरकार देगी साथ ही बैंक वसूली को दिसंबर तक स्थगित कर उसका ब्याज सरकार भरेगी। साथ ही सीएम ने कहा जिन्होंने बिजली के बिल भर दिए है उन्हें आगामी फसल के लिए बिजिली के बिलों में सब्सीडी दी जाएगी साथ ही आगामी फसलों के लिए सरकार किसानों को खाद बीज का कर्ज  0% ब्याज पर किसानों को दिलाया जायेगा। ये सब बातें आज आज किसानों की समस्या के दौरान अनान फानन में कही गई मगर अब देखना ये हे की इसके आदेश कबतक जारी होते हे वैसे 1 से 10 जून तक गाव बंद आंदोलन सफल हो जाता तो मुख्यमंत्री ने कृषि सचिव को तलब कर किसानों की बेहतरी के लिए और योजनाओं पर फोकस शुरू कर दिया था पर जिसमे अब प्रकतिक आपदा नुकसान पर प्रति हेक्टर 1 लाख मुआवजे की आज बात कही गई ।

No comments:

Post a Comment