Thursday 14 June 2018

हरदा - नर्मदा पुल हंडिया नेमावर पर रसूखदारों की मर्सिडीज़ गुजर गई पर आम जन की लखटकिया कार पर रोक हे ! शेम शेम

राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर बने हंडिया नेमावर पुल पर से प्रशासन द्वारा भारी वाहन और कार का पुल से गुजरना प्रतिबंध किया हुआ है हंडिया और नेमावर  पुल के दोनों छोर पर प्रशासन के नुमाइंदे तैनात है रोक के लिए पर सुबह 8 बजे के करीब का वाक्या हुआ है कि रसूखदार सफ़ेद रंग की मर्सिडीज कार को पुल पर से गुजरने दिए और आम जन की मेहनत से कमाई लखटकिया कार को पुल पर से गुजरने पर प्रतिबंध हो जाता है। वही एक तरफ पुल के छतिग्रस्त हों जाने के बाद उसकी मरम्मत में खासा टाइम लग रहा है जिस वजह से कार का  आवागमन पुल पर से रोक लगा रखी है जिस वजह से आम जन छीपानेर नदी पर बनी नाव से गाड़िया क्रॉस करके भोपाल इंदौर तक पहुँच रहे हे वही देर रात में नाव का सफर करना हमेशा जान का खतरा बना रहता है और घर परिवार पर चिंता की लकीर लाजमी है पर वहां मौजूद प्रशासन के जवाबदारों द्वारा आज लग्जरी महँगी कार को गुजरने देना शर्म शार करने वाली घटना है जहाँ आम जन प्रसाशन के निणर्य का सम्मान करता है वही आज महँगी कार का गुजर जाना आम जन को आहत करता है।

No comments:

Post a Comment