Wednesday 6 June 2018

हरदा - हंडिया नेमावर पुल पर 700 मीटर तक पूरा डामरीकरण रोड बनेगा और इस पुल की लाइफ जान के होश फाख्ता हो उठेंगे आपके !

हंडिया नेमावर पर नर्मदा नदी पर बने पुल पर हाल ही में कुछ दिन पहले छतिग्रस्त हो जाने के कारण पुल पर से आवागमन रोक दिया गया है करीब 1981 में बने इस पुल की वर्तमान वैधता खत्म हो गई है मगर अब विभाग के जवाबदार पुल को अभी 20 साल तक और जिंदा रखेगे पुरे पुल की मरम्मत और डामरीकरण रोड बनेगा जिस से इसकी वैधता बढ़ जायेगी।विभाग के कार्यपालन यंत्री (इंदौर संभाग) अनिल गौड़ ने बताया की अधिकारियों की टीम पुल की भीतरी स्थिति देख आई है। कहीं कोई परेशानी नहीं है। स्पान वाले छेद पर गाटर रख कर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। साथ ही समूचे ७०० मीटर पुल पर डामरीकरण कार्य कराया जाएगा। 15 जून तक या समय स्थिति अनुसार पुल से आवागमन दोबारा शुरू कराने के प्रयास किए जाएंगे। गौड़ के मुताबिक अगले 20 साल पुल में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

No comments:

Post a Comment