Thursday 7 June 2018

चना ख़रीदी की तारीख आगे बड़ी ,9 जून की जगह अब 20 जून तक होगी चना खरीदी !

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए राज्य की बीजेपी सरकार दलहन किसानों की नाराजगी मोल लेना नहीं चाहती और बहुत सी जगह ट्रालीयो की लंबी कतार और किसान को मैसेज में दिक्क्क्त से लेट लतीफी का भी सामना करना पड़ा इसी को ध्यान में रखकर भी राज्य से समर्थन मूल्य पर चल रही चना की खरीद की तारिख को एक बार फिर बढ़ाकर 20 जून 2018 कर दिया है तथा केंद्र सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश से चना की समर्थन मूल्य पर खरीद 9 जून तक की जानी थी, लेकिन उत्पादक मंडियों में चना की दैनिक आवक को देखते हुए राज्य सरकार ने खरीद की तारिख को बढ़ाकर 20 जून कर दिया है। इससे पहले भी राज्य सरकार ने खरीद की तारिख को 31 मई से बढ़ाकर 9 जून कर दिया था।

No comments:

Post a Comment