Wednesday 13 June 2018

हरदा - आज टिमरनी में की मुख्यमंत्री ने खिरकिया में शासकीय कालेज खोलने की घोषणा,बीजेपी-कांग्रेस में श्रेय की होड़ शुरू !

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज टिमरनी में आये जहा जिले में खिरकिया में लंबे समय से कॉलेज खोलने की मांग बारी बारी सी उठाई गई है वही हाल ही के कुछ महीने पहले कांग्रेस के कुछ युवा नेताओ ने कालेज की मांग के लिए खिरकिया से हरदा कूच किया था और कलेक्टर से मांग की थी वही आज मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान क्षेत्र की मांग को देखते हुए पूर्व मंत्री कमल पटेल ने सतत कालेज की मांग से अवगत कराते रहे हे और आज मंच से मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से घोषणा कर दी इसी के साथ दोनों पार्टी के नेताओ में श्रेय की होड़ मची हुई हे अब भगवान जाने की कौन इसे भुनायेगा पर इतना तय है कि अब हरदा जिले के खिरकिया तहसील में कॉलेज खुलने का कार्य शुरू हो सकेगा।

🔹 *टिमरनी में मुख्यमंत्री ने 93 करोड़ के विकास कार्य का किया भूमिपूजन व् शिलान्यास ..*

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना-2018 के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के लाभ का वितरण कार्यक्रम में पहुंचे इस दौरान मुख्यमंत्री दारा हरदा के टिमरनी में 93 करोड़ 12 लाख रू. लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कार्यक़म का शुभारंभ सीएम ने कन्यापूजन के साथ किया।श्री चौहान ने कहा कि श्रमिकों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।मैं आज यह ऐलान कर रहा हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी व्यक्ति बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा। हर बेघर को रहने की छत उपलब्ध कराई जाएगी और मेरे प्यारे भांजा-भांजियों ध्यान से सुनो.. खूब पढ़ो, जितना पढ़ना है पढ़ो। फीस की वजह से पढ़ाई नहीं रुकेगी। तुम्हारी फीस, तुम्हारा मामा भरेगा।हर साल हम 10 लाख मकान बनावाकर गरीबों को देंगे। 4 साल में 40 लाख मकान बनवाएंगे। जमीन कम पड़ी तो शहरों में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बना कर घर देंगे लेकिन प्रदेश में किसी को बेघर नहीं रहने देंगे।मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत जुलाई-अगस्त में शिविर लगा कर गरीबों के बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे। इसके बाद 200 रुपए प्रति माह की दर से फ्लैट रेट पर बिजली दी जाएग की बात कहि गई।मुख्यमंत्री दारा हरदा के टिमरनी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को तामपत्र दे कर सम्मानित किया। सीएम यहां विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

No comments:

Post a Comment