Thursday 5 July 2018

अब B.ED वाले भी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए होंगे पात्र जो अबतक नहीं थे !

अब प्रदेश सरकार ने एक और बदलाव करते हुए अब बी एड धारी भी प्राइमरी तक का टीचर बन सकेगा जो एमपी के बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए किसी  खुशखबरी से कम नही है। अब बीएड पास अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना और भी आसान हो गया है।नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने बीएड डिग्रीधारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है ।  राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने की अर्हता में संशोधन करते हुए बीएड को भी शामिल कर लिया है।हालांकि इसके लिए उन्हें पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। अभी तक डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) करने वाले ही प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने की पात्रता रखते थे। लेकिन राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 25 अगस्त 2010 की जारी अधिसूचना में बदलाव किया है। हालांकि, इसके लिए ग्रजुएशन में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों के लिए छह महीने का ब्रिज कोर्स पास करना जरूरी होगा। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए बीएड के साथ-साथ टीईटी भी आवश्यक होगा।

No comments:

Post a Comment