Thursday 5 July 2018

मध्यप्रदेश के 52 वे नए जिले के रूप में "निमाड़ी' आयेगा अस्तित्व में चुनाव से पहले !

अब जल्द प्रदेश में नए जिले का जन्म होने वाला है जो प्रदेस का 52 वा जिला होगा मध्य प्रदेश के नक़्शे में जल्दी ही बड़ा फेरबदल होने वाला है| टीकमगढ़ जिले की निवाड़ी तहसील को नया जिला बनाया जाएगा। यह 52 वां जिला होगा| स्थानीय विधायकों और आमजनता की मांग पर यह नया जिला बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी टीकमगढ़ जिले के दौरे के दौरान घोषणा कर चुके है कि निवाड़ी को नया जिला बनाया जाए। इसी के चलते चुनाव से पहले निवाड़ी को नया जिला बनाया जा रहा है| सूत्रों के मुताबिक राजस्व विभाग ने निवाड़ी को 52 वां जिले के रूप में कानूनी मान्यता दिलाने के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित करने के लिए भेज दिया है| राज्य शासन ने इसकी आैपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। संभावना है एक दो दिन में इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी हो जायेगी जल्द उसके बाद निमाड़ी अस्तित्व में आ जायेगा ।

No comments:

Post a Comment