Saturday 14 July 2018

MP का सोयबीन चीन होगा निर्यात अब ,3% बड़ी सोयाबीन पर प्रोत्साहन राशि, किसान को हो सकता है और फायदा !

*(  केंद्रीय सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार की और से सोयाबीन प्रदेश कहलाने वाले राज्य मध्य प्रदेश का सोयाबीन चीन निर्यात का खाका तैयार कर भेजा था जिस पर 3% प्रोत्साहन राशि पर मोहर लग गई है और इस प्रकार खुले बाजार में किसान को मूल्य और बढ़ कर मिल सकता हैं )*

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुझाव को मोदी सरकार ने मान लिया है| सीएम ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सोयाबीन को चीन को निर्यात करने के लिए कदम उठाने की मांग की थी| शिवराज ने अमेरिका से आयातित सोयाबीन पर चीन द्वारा आयात शुल्क 25 फीसदी किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि चीन में सोयाबीन की पूर्ति नहीं हो पा रही है। भारत को इसका फायदा मिल सकता है। इसके बाद केंद्र सरकार ने सोयाबीन के निर्यात पर दी जाने वाली 7 प्रतिशत की ोरोत्साहन राशि को 3 फीसदी बढ़ा दिया है। यानी सोयाबीन के निर्यात पर  सीधे 10 फीसदी प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह राहत 31 मार्च 2019 तक के लिए दी गई है। कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा का कहना है कि इस आदेश का लाभ किसानों को भी मिलेगा। सोयाबीन की अच्छी कीमत मिल सकेगी।  नई व्यवस्था में निर्यातक व्यापारियों को जितनी प्रोत्साहन राशि अधिक मिलेगी, वे उतना ही सस्ता सोयाबीन चीन को बेच सकेंगे| इसका मुनाफा किसानों को भी कीमत में बढ़ोतरी से मिल सकता है| वर्तमान में अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 450 अमरीकी डॉलर प्रति तन है, 10 प्रतिशत प्रोत्साहन रही होने पर व्यापारी की औसत 14 यूएस डॉलर प्रति तन का फायदा होगा| 

No comments:

Post a Comment