Friday 13 July 2018

मगरधा अंडर ब्रिज मामला- विधायक ने की कलेक्टर से मुलाकात 75 गाँव के लिए मुसीबत बना अंडर ब्रिज !


*( 75 गाव से जुड़ा था मामला मीडिया और सोशल मीडिया में प्रकाशित खबरो के बाद हरदा विद्यायक हुए सक्रीय दिया आश्वासन रेलवे गेट खोला जाएगा ! जरूरत पड़ने पर कलेक्टर ने दिया आश्वशन और पानी निकासी के आसपास सीसी दिवार खड़ी की जावेगी )*

आज दिनभर मगरधा रेलवे अंडर ब्रिज का मामला उठने के बाद विधायक ने आना फानन में विषय को गंभीरता से लेते हुए ब्रिज के निराकरण के लिए मगरधा रोड़ पर रेलवे द्वारा बनाये गए अंडर ब्रिज पर जिस स्थान पर पानी भरा हुआ है। उक्त स्थान का हरदा विधायक रामकिशोर दोगने मुख्य स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया उसके बाद हरदा कलेक्टर से मुलाकात कर लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से अवगत कराया । हरदा विधायक की पहल पर कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को अंडर ब्रिज से पानी खाली करने के निर्देश दिए। कलेक्टर हरदा ने हरदा विधायक को अवगत कराया गया कि अंडर ब्रिज में खेतों का पानी जमा होता था उसे बंद कर दिया गया है अब केवल वर्षा का पानी ब्रिज में एकत्रित होगा जिसकी निकासी के लिए ट्रैक्टर पंप स्थल पर हमेशा मौजूद रहेगा इसके बाद भी यदि पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है तो रेलवे गेट प्रारंभ कर दिया जाएगा कलेक्टर द्वारा उक्त आश्वासन हरदा विधायक को दिया गया है । वही इस ब्रिज के सहारे आसपास के 75 गाँव जुड़े थे और आपात स्तिथि में ब्रिज का पानी के भराव से बंद हो जाना और रेलवे का फाटक विभाग द्वारा बंद कर दिया जाने के बाद स्थिति और खरांब हो जाती है आज मगरधा अंडर ब्रिज का मुद्दा प्रमुखता से जनता के बीच जाने से विधायक आर के दोगने सक्रीय हुए और विद्यायक संग स्थिति का जायजा लिया और गेट खोलने का आश्वशन दिया ।

No comments:

Post a Comment