Thursday 2 August 2018

हरदा - 4 अगस्त गायक किशोर कुमार का जन्मदिवस संगीत के तरानों पर बनाया जाएगा !


*( मशहूर गायक किशोर दा के 4 अगस्त जन्मदिवस पर विशेष आयोजन कच्छकड़वा धर्मशाला में रात्रि 8 बजे संगीत के आयोजन किया जा रहा है जिसमे शहर के कई नामी कलाकर किशोर दा के सदाबाहर नगमे सुनाएंगे वही केक काटकर जन्मदिवस भी उत्साह के साथ मनाया जाएगा जिसमे विधायक आर के दोगने, पूर्व मंत्री कमल पटेल,नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन,हरदा कलेक्टर अनन्य द्विवेदी,पूर्व कुटुम्ब न्यायालय प्रधान न्यायधीश प्रकाशचंद्रा आदि उपास्थिति रहेंगे )*

हरदा शहर शरू से साहित्यक और संस्कृति विधा और कलात्मक लोगो से बना शहर है जिसमे गायिका में किशोर कुमार के पुराने गाने जो आज भी हर वर्ग के जहन में जिंदा रहते है और अक्सर दैनिक दिनचर्या में लोग गुनगुनाते रहते है अब हरदा में 4 अगस्त को किशोर दा का 89 वा जन्मदिवस स्वर तंरग ग्रुप और शब्द सारांश एव प्लस हॉस्पिटल के सौजन्य से हर साल किया जाता रहा है है इस बार किशोर दा  के संगीत आयोजन के लिए शहर के कई संगीत प्रेमियों ने भी गाने की तैयार कर रखी है जिसका आनंद 4 अगस्त को कच्छ कड़वा धर्मशाला में रात्रि 8 बजे किशोर दा का जन्मदिवस पर सामाजिक लोगो के साथ जन्मदिन बनाया जाएगा साथ ही कई पुराने तराने भी सुनाएंगे जायेगे कलाकरो द्वारा।वही आयोजक समिति सुदीप मिश्रा,डॉ सुनीत गौर,डॉ अनिल पटेल,राम नेमा,विजय चौहान,आदि ने सभी संगीत प्रेमियों से आने का आग्रह किया है ।

No comments:

Post a Comment