Friday 28 September 2018

हरदा - 1 अक्टूबर के कवि सम्मलेन में 5 वर्ष की सानिका जाट वीर रस का काव्यपाठ करेगी !


हरदा में मिडिल स्कूल पर आयोजित 1 अक्टूबर को पूर्व राजस्व मंत्री कमलजी पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य आकर्षण 5 वर्षीय नन्ही हरदा की कवियत्री सानिका पटेल भी रहेगी सानिका पहली बार मंच साझा करेगी अभी सानिका के वीडियो सोशल मिडिया पर लाखों की संख्या में देखे जा रहे है सानिका प्रेणादायक कविताये,किसानों पर कविताये, देशभक्ति कविताये सुनाती है ,चहरे के हावभाव ओर बोलने के तरीके से सब सानिका के कायल है उससे प्रभावित है फेसबुक पर हर वीडियो के हजारों चाहने वाले है जो सनिका को सुनते बहुत है और अक्सर किसानों की समस्या पर अपने शब्दों में वो कविता कहती रहती है और किसान संघटन द्वारा प्रदेश अपितु देश मे पसन्द किया जाता रहा है। सानिका इसके अलावा कुश्ती की तैयारी भी करती है घर पर रस्सी बांधी हुई है जिस पर चन्द सेकेंडो मे चढ़ जाती है। शुरू से देशभक्ति,किसानो की पीड़ा,आदि पर अक्सर अपने जोशीले अंदाज में सनिका काव्यपाठ करती है जिस से सुनने के बाद श्रोता इस मासूम से 5 साल की लड़की के जज्बे को देख कर हैरान हो जाते है।

No comments:

Post a Comment