Sunday 30 September 2018

मध्यप्रदेश में सोयाबीन फसल पर 500 ₹ का बोनस देगी सरकार : शिवराज सिंह चौहान


*(आचार संहिता लगने से ऐन वक्त पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में जन सभा को संबोधित करते हुए मंच से घोषणा कर दी कि किसानों को सोयाबीन की फसल पर 500 ₹ बोनस देगी अब सरकार हालांकि सभवतः 5 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है उस से पहले अगर आदेश जारी जाए तो ठीक है वरना ये घोषणा बनकर रह सकती है 500 ₹ बोनस वही किसानों के कर्ज़ा माफ न करके मध्यप्रदेस में सोयाबीन का उत्पादन भी अधिक होता है जिस  हिसाब से कयास है कि 500 ₹ बोनस देकर किसान को खुश किया जा सके चुनाव से पहले )*

प्रदेश सरकार किसानों को सोयाबीन की बिक्री पर प्रति क्विंटल 500 रुपए बोनस के रूप में देगी।मध्यप्रदेश में गौ संरक्षण के लिए गौ मंत्रालय की स्थापना की जाएगी। हर जिले में सरकारी जमीन पर गौ अभयारण्य बनाए जाएंगे। यह घोषणा रविवार को सागर जिले के नरयावली में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसान मंडियों में सोयाबीन की फसल मोल-भाव कर बेच सकेंगे। सरकार उन्हें प्रति क्विंटल 500 रुपए बोनस देगी। वही सिचाई का रकबा 5 गुणा बढ़ गया।

No comments:

Post a Comment