Monday 1 October 2018

SBI बैंक के ATM से अब 40,000 नही 20,000 ₹ ही निकाल सकोगे आप !

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के सबसे प्रमुख बैंक में शुमार है जहाँ देश मे आज भी खाताधारकों में आगे है मगर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम से डेली कैश निकालने की लिमिट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सार्वजनिक क्षेत्र इस सबसे बड़े बैंक ने एटीएम से कैश निकालने की डेली लिमिट (दैनिक सीमा) को घटाने का फैसला लिया है। एसबीआई के इस फैसले के मुताबिक 31 अक्टूबर से एसबीआई कस्टमर एटीएम से एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपये कैश निकाल सकेंगे। इससे पहले एटीएम से कैश निकालने की ये लिमिट 40 हजार रुपये थी। एसबीआई का ये फैसला 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

🔹 *धोखाधड़ी रोकने और कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए किया...*

एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन में सामने आ रही धोखाधड़ी की शिकायतों को देखते हुए किया है। इसके अलावा डिजिटल-कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी कैश निकासी की लिमिट घटाने का फैसला लिया है।

मादिक रुनवाल
शब्द सारांश
  हरदा ब्यूरो
----------------------------------------
🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे*

🔹 *आपके what's app ग्रुप में या दोस्त के ग्रुप में हरदा जिले की खबरों के लिए हमारा नम्बर जोड़े 9039796664*
----------------------------------------

No comments:

Post a Comment