Monday 1 October 2018

एम पी में अतिथि शिक्षको का वेतन हुआ दुगना खिलाड़ियों को मिलेगी अब सीधे सरकारी नोकरी !


चुनावी आदर्श आचार संहिता से पहले सरकार ने कई ऐसे फैसले किये जो अक्सर आंदोलन होते आये है विषयो को लेकर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने मास्टर स्ट्रोक लगाया है। सोमवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई है। अतिथि शिक्षकों को तोहफा मिला है, अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी दे दी है। सरकार ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दोगुना कर दिया है। ओर भी कई फैसले लिए बैठक में।

🔹 *90 हजार अतिथि शिक्षको का वेतन कुछ इस प्रकार रहेगा...*

अब प्रदेश के एेसे अतिथि शिक्षक जिन्हें 4500 रुपये मानदेय दिया जा रहा था, उन्हें अब 9000 रुपये मानदेय मिलेगा। इसी तरह 3500 वालों को 7000 और 2500 रुपये वालों को 5000 रुपये मानदेय मिलेगा। कैबिनेट के इस निर्णय से प्रदेश के 90 हजार अतिथि शिक्षकों को फायदा होगा। वही मध्यान भोजन बनाने वाली रसोइयो का मानदेय बढ़ाकर 2 हजार किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में दिव्यांग के लिए बीपीएल की बाध्यता खत्म।

🔹 *20 अक्टूबर से मूंग की खरीदी होगी शुरू...*

20 अक्टूबर से मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, कपास की खरीदी की जाएगी। वहीं, अगली साल एक मार्च से तुअर की खरीदी की जाएगी।

🔹 *हवाई सफर करने पर अनुदान..*

राज्य की हवाई पट्टी का उपयोग करने वालों को सब्सिडी दी जाएगी। मप्र में लेंडिंग करने वालों को यात्री के हिसाब से राशि दी जाएगी। 9 सीटर पर 40 हजार व 9 से 20 सीटर पर 80 हजार की सब्सिडी दी जाएगी। 21 से 80 सीटर पर 50 हजार।

🔹 *खिलाड़ियों को अब सीधे सरकारी नोकरी मिलेगी...*

🔹ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे सब इन्स्पेक्टर और नेशनल खिलाड़ी को कांस्टेबल पद पर सीधे नियुक्ति।

🔹नेशनल खेलने वालों को मिलेगी आरक्षक पद पर नियुक्ति

🔹प्रदेश के ओलिम्पिक, कॉमन वेल खेलने वालों को बनाया जाएगा उपनिरीक्षक

मादिक रुनवाल
शब्द सारांश
  हरदा ब्यूरो
----------------------------------------
🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे*

🔹 *आपके what's app ग्रुप में या दोस्त के ग्रुप में हरदा जिले की खबरों के लिए हमारा नम्बर जोड़े 9039796664*
----------------------------------------

No comments:

Post a Comment