Monday 24 September 2018

एम पी सरकार अब दिल्ली तक मे फ्री में सिविल सेवा की तैयारी करवाएगी प्रदेश के बच्चो की !

*( प्रति छात्र को को 12,500 ₹ देगी स्कालरशिप के रूप में और जरूरी पुस्तके खरीदने के लिए एकमुश्त 15 हजार ₹ देगी सरकार )*

*( अब जिसको कलेक्टर बनने के सपना है वो अब सरकार पूरा करवाने जा रही है यू पी एस सी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी दिल्ली में कराने की स्कीम को मिली कैबिनेट की मंजूरी अब दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों की कोचिंग फीस भरेगी सरकार )*

प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं को अखिल भारतीय सेवाओं की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्चा सरकार उठाये। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए ने नई योजना को लागू किया है, इसको कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है| इसमें 100 युवाओं का चयन किया जाएगा। इन्हें रोजमर्रा के खर्च के लिए हर माह साढ़े 12 हजार छात्रवृत्ति देने के साथ किताबें खरीदने एकमुश्त 15 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।

मादिक रुनवाल
  शब्द सारांश
   हरदा ब्यूरो
----------------------------------------
*नोट - 1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे 9039796664*
----------------------------------------

No comments:

Post a Comment