Thursday 4 October 2018

हरदा जिले ने मार दी बाजी स्वच्छता व सफाई में प्रदेश में रहा नंबर 1 !

*(आवास ओर शहरी कार्य मंत्रालय अंतर्गत "स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी ) एवं संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्य प्रदेश में देश की सभी शहरो के स्वच्छता रैंकिंग हेतु अयोजित "स्वच्छ सर्वेक्षण 2018" जिसमे हरदा जिले ने प्रदेश में परचम लहराया हरदा ग्रामीण में स्वच्छता में पूरे देश मे टॉप 100 में से 40 वी रेंक हासिल की 92.42 अंक के साथ और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल ने इस गौरव शाली पल पर हरदा जिले का आभार माना और शहर में  नगर पालिका भोपाल संभाग ( शहरी ) में स्वच्छता चैपियन में प्रथम रहा इस से ये साबित होता है कि हरदा जिले स्वच्छता के मामले में आगे है स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 मे मध्य प्रदेश के निकायों को विभिन्न वर्गों मे श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मान )*


नगर पालिका हरदा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एव सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे हरदा नगर स्वच्छता मे दिन प्रतिदिन प्रदेश ही नहीं अपितु देश मे एक स्वच्छ शहर के रूप मे अपनी नयी पहचान बनाता जा रहा है, नगर पालिका हरदा नगर को एक स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत किए जा रहे इन्ही प्रयासों का का परिणाम है कि "आवास ओर शहरी कार्य मंत्रालय अंतर्गत "स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी ) एवं संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्य प्रदेश में देश की सभी शहरो के स्वच्छता रैंकिंग हेतु अयोजित "स्वच्छ सर्वेक्षण 2018" मे उत्क्रश्ठ कार्य प्रदर्शन करते हुए हरदा नगर ने सम्पूर्ण प्रदेश मे "नागरिक प्रतिक्रिया में संभागवार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के निकायों मे मध्य प्रदेश मे भोपाल संभाग से प्रथम स्थान प्राप्त व " स्वच्छता चैम्पियन " का खिताब हासिल किया है, स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 अंतर्गत घोषित राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय परिणामों के अधार पर मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों को विभिन्न वर्गों मे प्रदर्शन के अनुरूप पुरस्कार श्रेणियों मे विभाजित किया गया है, जिसके तहत आज दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को भोपाल मे अयोजित "मिशन एम. पी. नंबर - 1 स्वच्छ सर्वेक्षण 2019" कार्यशाला एवं सम्मान समारोह मे नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री मति माया सिंह एव नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त गुलशन बामरा एवं प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभागो द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा ने पुरुस्कार हासिल किया। 


🔹 *नपा सफाई कर्मचारी और हमकदम ग्रुप के सराहनीय रहे कार्य...*


 नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय नगर की सफाई व्यवस्था में अपना अहम स्थान रखने वाले सफ़ाई मित्र, पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारि गण, सभी पार्षद गण, संस्था पहल, हमकदम ग्रुप एवं नगर के सभी नागरिको को जाता है पालिका टीम इसी तीव्र गति से आगामी "स्वच्छ सर्वेक्षण 2019" मे देश मे नंबर 1 स्थान पाने के लिए प्रतिबद्ध है, सी. एम. ओ. दिनेश मिश्रा ने इस सफलता के अवसर पर नगर को बधाई दी और आगमी सर्वेक्षण में इसी तरह  लगन से कार्य करके पुनः खिताब नाम करने हेतू संकल्पित किया।

No comments:

Post a Comment