Tuesday 2 October 2018

20 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी शुरू,भावांतर में अब फ्लेट रेट मिलेगा !

*( 50 टन सोयाबीन और मक्का पर ही मिलेगा भावंतर का लाभ वही खरीदी प्रक्रिया खत्म होने के बाद भावंतर घोषित होगा )*


*(इस बारे सोयाबीन और मक्का पर भावांतर देना तय हुआ है जो फ्लेट रेट पर मिलेगा वही इस से सरकारी खजाने पर 2 हजार करोड़ का भार पड़ने की आंशका है इस बार भावांतर में फ्लेट रेट दिया जाएगा। खरीदी के दौरान किसी को पता नहीं होगा कि भावांतर क्या रहेगा। इससे खरीदी प्रभावित होने की शंका भी नहीं रहेगी। खरीदी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भावांतर घोषित होगा  )*


मध्‍यप्रदेश में चुनिंदा फसलों पर भावांतर दिया जाएगा। सोयाबीन और मक्का की खरीदी 20 अक्टूबर से मंडियों में होगी। इसमें भावांतर मिलेगा। एजंसी तय हो गई इस बार भावांतर में फ्लेट रेट यानी एक तय रकम ही मिलेगी। यह कम या बढ़ेगी नहीं। इसके दायरे में लगभग 18 लाख किसान आएंगे और इनसे करीब 50 लाख टन उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।पंजीयन में दर्ज कराए गए रकबे के हिसाब से औसत उत्पादन को देखकर कृषि विभाग का अनुमान है कि 34 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन और 13 लाख टन मक्का की आवक हो सकती है। इस उपज पर भावांतर फ्लेट रेट से दिया जाएगा। इसमें करीब दो हजार करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं सरकारी खजाने से।


🔹 *खरीदी एजेंसी तय...*


वहीं, मूंग, उड़द और तुअर की न्यूनतम मूल्य पर खरीदी केंद्र सरकार की संस्था नाफेड करेगी।

धान, ज्वार और बाजारा भारतीय खाद्य निगम के मार्फत खरीदी जाएगी। मूंगफली, तिल और रामतिल के लिए एजेंसी तय होना बाकी है।जो जल्द हो जाएगी।


🔹 *कुछ इस प्रकार होगा फसल का एम एस पी..*


उड़द--5,600--7.75 लाख


मूंग--6,975--30 हजार


सोयाबीन--3,399--34 लाख


मक्का--1,700--3.75 लाख


तिल--5,675--4 हजार


रामतिल--5,877--500


मूंगफली--4,890--77 हजार


कपास--5,150--1.75 लाख


(समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल के हिसाब से)

No comments:

Post a Comment