Wednesday 3 October 2018

किसानों को दीवाली से पहले तोफा,गेहू का समर्थन मूल्य 105 ₹ बढ़ा,अन्य रबी फसल भी बढ़ी !

मोदी कैबिनेट ने 2018-19 के लिए रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत गेहूं, चना, सरसों, मसूर, कुसुम और जौ के एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई। जिस से अब किसानों को उनकी फसल का और वाजीफ दाम मिल सके ।


🔹 *फसलो के नए रेट कुछ प्रकार होंगे...*


🔹गेहूं का समर्थन मूल्य 105 रुपए बढ़ाकर 1,840 रुपए होगा।


 🔹चने का समर्थन मूल्य 220 रुपए बढ़ाकर 4,620 रुपए हो गया।


🔹मसूर का समर्थन मूल्य 225 रुपए बढ़ाकर 4,475 रुपए होगा। 


🔹सरसों का समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़कर 4200 रुपए होगा।


🔹 *अगले साल अप्रैल-मई में होगी खरीद नए रेट से...*


नया समर्थन मूल्य इस साल नम्बर में बोई जाने वाली रबी फसलों के लिए लागू होगा. हालांकि, इन फसलों की खरीद अगले साल अप्रैल-मई में होगी. सरकार हर साल बुआई सीजन (नवम्बर) के पहले रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान करती है. और हाल ही में राज्यो में चुनाव भी है तो किसान को खुश करने के लिए उठाया गया कदम है।

मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment