Thursday 4 October 2018

हरदा - खरीफ उपार्जन हेतु वंचित किसान पंजीयन अब 5 अक्टूबर तक कर सकते है !


खरीफ उपार्जन वर्ष 2018-19 अंतर्गत सोयाबीन, उड़द, मूँग, तुअर, धान, बाजरा, मक्का एवं अन्य फसलों के उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन कार्य 29 सितम्बर तक किया जा रहा था। पंजीयन कराने से वंचित कृषकों की सुविधा को 

दृष्टिग रखते हुए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा कृषक पंजीयन की समय सीमा में 5 अक्टूबर तक की वृद्धि की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि जो कृषक निर्धारित समय सीमा में पंजीयन नहीं करा सके है, वे 5 अक्टूबर तक अपना पंजीयन समीपस्थ पंजीयन केन्द्र में अनिवार्य रूप से करा लेवे।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment