Tuesday 9 October 2018

हरदा - नामी कम्पनी के शेफ द्वारा सिखाया जाएगा केक और चॉकलेट बनाना 21 अक्टूबर !

हरदा शहर में महानगरों में प्रचलित और कई नामी डिजाइन और कंटेट में केक और चॉकलेट सिखाने वाले 1 दिवसीय सेमिनार में आ रहे है जिसमें बेकर्स विले के नामी शेफ सेठ हरिशंकर अग्रवाल धर्मशाला में 21 अक्टूबर को अपनी कला से कई तरह तरह के केक और चॉकलेट बनाकर आपको चकित कर देंगे साथ ही आपको 999 ₹ की रजिस्ट्रेशन फीस में जो अबतक शहर में कूकिंग सीखने के लिये इंतजार करते थे अब शहर में ही खास शेफ द्वारा आपको सिखाया जायेगा जिसमें सीखने वालो को 500 ₹ तक कि रॉ मटेरियल केक और चॉकलेट की किट भी दी जाएगी जिससे आप घर पर भी किट की सहायता से अच्छे केक और चॉकलेट बना सकेंगे आयोजक अग्रवाल बेकरी द्वारा इस वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है


🔹 *वर्कशाप में ये ये सिखाया जाएगा ...*


केक का स्पंज बनाना प्रीमिक्स द्वारा ,फ्रेश क्रीम की आइसिंग टेक्निक,ग्लेज जेल की डेकोरेशन टेक्निक,फ़ॉन्डेन्ट क्रीम की डेकोरेशन टेक्निक,डाल केक बनाना,फोटो केक बनाना,कनफैटी डेकोरेशन,चाकलेट गार्निश बनाना,चॉकलेट बनाना,चाकलेट पैक करना,चेक्कर्ड केक बनाना,आदि सिखाया जाएगा आयोजको द्वारा रजिस्ट्रशन के लिए 9425042440,9926933040 पर सम्पर्क कर सकते है वर्कशॉप का समय दोपहर 1 बजे से शाम 7 तक रखा गया है जिसमे सभी कालेज एवं इन्सटीट्यूट के स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते है।इस सेमिनार में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी आयोजक द्वारा निशुल्क रखी गई है।



मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment