Saturday 6 October 2018

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 28 नवंबर को होंगे चुनाव !

*( आज से 5 राज्यो में आचार संहिता लागू, मध्यप्रदेस मिजोरम में 28 नंवम्बर को चुनाव वही छत्तीसगढ़ में 2 चरण में चुनाव 12 और 20 नवंबर ,तेलंगाना और राजस्थान में 7 दिसम्बर को वोटिंग )*


आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 

5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित कीं.राज्यों में मतदान की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. राज्यों के अलावा केंद्र सरकार भी कोई ऐसा फैसला नहीं ले सकेगी, जिससे चुनाव प्रभावित होने का खतरा हो.


🔹 *मध्‍य प्रदेश में एक ही चरण में होंगे विधानसभा चुनाव..*


🔹 अधिसूचना जारी होने की तारीख ➖ 2 नवंबर


🔹नामांकन की अंतिम तिथि ➖9 नवंबर


🔹नाम वापस लेने की अंतिम तारीख ➖14 नवंबर


🔹मतदान ➖28 नवंबर


🔹मतगणना ➖11 दिसंबर


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*


🔹 *आपके whats app ग्रुप या आपके दोस्त के whats app ग्रुप में हमारा नम्बर जोड़े हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment