Thursday 25 October 2018

What's app पर नए अपडेट में अब 12 स्टिकर मिलेंगे जो चैट में फेसबुक मैसेंजर की तरह देगे मजा !

काफी समय से इंस्टेंट मैसेंजिंग व्हाट्स एप्प से उम्मीद की जा रही थी कि वो स्टिकर दे अब टेस्टिंग सेगमेंट में व्हॉट्सएप आखिरकार अपने मोस्ट अवेटेड फीचर यानी की स्टीकर फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है. स्टीकर फीचर को सबसे पहले WABetaInfo ने स्पॉट किया ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. नया स्टीकर फीचर फिलहाल व्हॉट्सएप के बीटा वर्जन यानी की 2.18.239 के एंड्रॉयड और 2.18.100 के आईओएस वर्जन पर उपलब्ध है.हालांकि सुनने में आया है कि स्टिकर ऑप्शन जुड़ जाने से व्हाट्स एप्प स्पीड स्लो हुई है।


🔹 *12 स्टिकर मिलेंगे शुरुवात में...*


अब फेसबुक पर सेंड करने वाले उनसे मिलते जुलते स्टिकर अब व्हॉट्सएप के पास स्टीकर स्टोर मौजूद होंगे जहां आप इन नए 12 स्टीकर पैक्स को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. स्टीकर फीचर को वेब पर भी चलाया जा सकता है जहां एप को अपडेट करने के बाद फीचर काम करना शुरू कर देगा. एक समर्पित स्टिकर श्रेणी है जिसे आप शीर्ष पर + आइकन टैप करके एक्सेस उपलब्ध स्टिकर का चयन कर सकते हैं। स्टिकर्स श्रेणी में 12 स्टिकर पैक हैं जिनमें मिस्सेंग सॉन्ग द्वारा कपपी, पिट एलिसन द्वारा बिबंबैप फ्रेंड्स, घोस्टबॉट इत्यादि द्वारा बिस्कुट शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment