Tuesday 20 November 2018

हरदा - हेमा मालिनी हँडिया पहुची ,कहा " बसंती की इज्जत का सवाल है !

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक प्रदेशभर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को हरदा जिले के नर्मदा क्षेत्र हँडिया तहसील में भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष में फिल्मी स्टार एवं सांसद हेमा मालिनी ने जनसभा में अनोखे अंदाज में वोट की अपील की। उन्होंने मंच से ही सुपरहिट फिल्म शोले के डायलॉग लोगों को सुनाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा चल धन्नो तेरी बंसती की इज्जत का सवाल है , डायलॉग सुनकर वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाजे बया में डायलाग सुनाकर  लोगों का मनोरंजन किया और अपील की कि सभी मतदाता भारतीय जनता पार्टी को मतदान करें। वही ड्रीम गर्ल के रूप में विख्यात हेमामालिनी को देखने के लिए लोग उपस्थित रहे। वही भाजपा की तरफ से कल 21 नवंबर को भाजपा नेता राजनाथ सिंह खिरकिया में आम सभा को संबोधित करेंगे। मगर कांग्रेस की और से अबरक स्टार प्रचारक का प्रोग्राम अबतक तय नही हुआ है ।

 

🔹  *क्या हरदा विधानसभा में हेमा मालिनी का मिथक इस बार टूटेगा....*


2008 के विधानसभा में भी प्रताप टाकीज पर अभिनेत्री हेमा मालिनी स्टार प्रचारक के रूप में आई थी तब भी बसंती वाला डायलाग सुनाया था और भाजपा ने विजय श्री हासिल की थी वही उसके बाद 2013 में हेमा मालिनी का प्रवेश जिले में नही हुआ था उस साल हार का सामना भी करना पड़ा था वही देखना दिलचस्प होगा कि हेमा मालिनी का वास्तु लाभ क्या इस बार भाजपा को जीता पाता है या इस मिथक को कांग्रेस तोड़ने में कितना सफल होती है ये 11 दिसम्बर को परिणाम के बाद साफ होगा।

No comments:

Post a Comment