Friday 9 November 2018

हरदा - ह्दय नगर में कांग्रेस प्रत्याशी गांधी बने तो टिमरनी के अभिजीत नेताजी शुभाषचंद्र बोस !

हरदा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद नामांकन दाखिले के साथ शुरू हो गया है दोनो दलों ने लाव लश्कर के साथ आज शहर की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें निर्वाचन द्वारा नामांकन की आज आखिरी तारीख होने के चलते सब अपने अपने अभिजीत मूहर्त में ही पहले ही फार्म जमा कर चुके थे पर आज जिले की दोनो विधान सभा के भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने ढोल धमाके के साथ नामंकन रैली निकाली जिसमे सबसे दिलचस्प बात ये रही की कांग्रेस गांधी विचारक के रूप में सत्य और अहिंसा को अपना हथियार बनाकर इस विधान सभा  मे अपना दांव लगा रही है जिसमे आज़ाद भारत के बाद गांधी युग की मुद्रा में कांग्रेस प्रत्याशी आर के दोगने ने आंख पर ऐनक, हाथ मे लाठी,और खादी कि चादर ओढ़कर गांधी की वेशभूषा में जनता के बीच निकल गए और टिमरनी कांग्रेस प्रत्याशी युवा अभिजीत शाह भी नेताजी शुभाष  चन्द्र बोस के अंदाज में रैली में पहुच कर जनता का आशीर्वाद लेने पहुचे वही दोनो प्रत्याशियों ने हरदा की पुरातात्विक धरोहर घण्टाघर पर गांधी और नेताजी की मुद्रा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को फूलो की माला पहनाकर उनको याद किया फिर जनकारवा जिला मुख्यालय पहुचा जहा दोनो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वही कलेक्टर आफिस में मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक प्रत्याशी दोगने ने इस चुनाव में सत्य और शांति के लिए पुनः उन्हें जिताने की बात कही ।



🔹 *भाजपा प्रत्याशी के साथ सांसद हुई नामंकन रैली में शामिल..*


 हरदा विधानसभा मे भाजपा के प्रत्याशी कमल पटेल ने आज लाव लश्कर के साथ शहर की सड़कों पर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया जिसमे टिमरनी विधायक संजय शाह के समर्थक भी शामिल हुए नामंकन रैली में वही कमल पटेल अपनी चिर परिचित मुद्रा में लोगो से मिलते और विक्ट्री साइन दिखाकर लोगो का आशीर्वाद लेते नज़र आये साथ ही कांग्रेस से निष्काषित नेता अनिल पटेल उनके इर्द गिर्द घूमते नज़र आये और मंच पर आम सभा को संबोधित करते हुए उनके गले मे भाजपा का दुप्पटा पीरा हुआ नजर आया मूलतः अब  मान लिया गया है कि अनिल पटेल भाजपा में शामिल लगभग हो गए है जिसका फायदा भाजपा इस चुनाव में मतदाताओ को रिझाने में भुनायेगी। वही हरदा बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे भी नामंकन रैली में शामिल हुई।

No comments:

Post a Comment