Thursday 27 December 2018

सरकारी अस्पतालों में अब निजी डॉक्टर भी दे सकेंगे 2 घँटे सेवा 2250 ₹ के मानदेय पर !

अब सरकार सरकारी अस्पतालों के लिए नई योजना अमल में लाने जा रही है नई योजना में जिसके चलते दो घंटे के लिए निजी डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी और बदले में उन्हें 2250 रुपए का मानदेय दिया जाएगा भोपाल, इंदौर जैसे शहर में जहां निजी अस्पतालों की संख्या अच्छी-खासी है, वहीं डॉक्टरों की निजी प्रेक्टिस भी अच्छी-खासी रहती है।  अब स्वास्थ्य विभाग ने एक नई योजना पर अमल करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते सरकारी अस्पतालों के लिए दो घंटे निजी डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी। हफ्ते में किसी निर्धारित दिन ये निजी डॉक्टर सरकारी अस्पताल में बैठेंगे और ओपीडी में आने वाले मरीजों का उपचार करेंगे।


🔹 *सिर्फ दो घंटे का 2250 का मानदेय मिलेगा..*


 निजी डॉक्टरों को दो घंटे इन सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देना पड़ेगी और बदले में उन्हें प्रतिदिन की दो घंटे सेवा के एवज में 2250 रु. का मानदेय विभाग की ओर से दिया जाएगा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग जाने-माने निजी डॉक्टरों को इसका आॅफर दे रहा है। इसमें हर क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी। खासकर हृदय रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, चर्म रोग, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग के अलावा जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ यानी एमडी और सर्जन शामिल रहेंगे। इसके लिए कोई भी निजी डॉक्टर अपनी सेवाएं दे सकेगा। सिर्फ उसके पास एमडी की डिग्री और मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। 


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment