Saturday 1 December 2018

हरदा - विधानसभा की 20 राउंड और टिमरनी की 18 राउंड में 14-14 के टेबल से होगी मतगणना !

हरदा जिले की विधानसभा की मतगणना के लिए प्रशाशन ने बिंदुवार व्यवस्था बना ली है।जिले की हरदा व टिमरनी विधानसभा की मतगणना 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉल में होगी। हरदा विधानसभा की 20 राउंड व टिमरनी की 18 राउंड में गिनती होगी। राउंड वार परिणाम की घोषणा के लिए परशुराम चौक, महेश मार्केट व घंटाघर चौक पर लाउड स्पीकर लगाए जाएंगे। मतगणना के लिए दोनों विस में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। इन पर तीन-तीन कर्मचारी मौजूद रहेंगे। मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है। मतगणना के लिए कर्मचारियों का चयन रेंडमाइजेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम की बारी आएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. विश्वनाथन ने बताया पॉलीटेक्निक कॉलेज हाल में विधानसभावार टेबलें लगाई जाएंगी। डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से टेबलें लगाई जाएंगी। मतगणना केंद्र की तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसी के साथ सुरक्षा कंपनी को भी तैनात किया जाएगा ।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment