Wednesday 19 December 2018

हरदा - "नानी बाईरो मायरो" 22 दिसम्बर से कृष्ण प्रिये जी के मुखारबिंद से !

*( भुआणा में अपनी मीठी आवाज से श्री कृष्ण की लीलाओं से भक्तों को श्रवण करवाने वाली बाल विदुषी कृष्ण प्रिये जी द्वारा 21 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा गोसाईं मंदिर गोलपुरा से शहर के मार्गो से निकलेगी एवं 22 दिसंबर से दिशा चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा नानी बाईरो मायरो एवं कृष्ण प्रिये जी 20 दिसंबर को हरदा पधार जावेगी  )*


हरदा शहर में धर्म का पाठ और श्री कृष्ण की कथाओं का विस्तार करते हुए श्री चैनबिहारीलाल आश्रय फाउंडेशन के मार्गदर्शन में नानीबाई का मायरा का आयोजन किया जा रहा है। हरदा की अभिषेक ग्रीन वेली कालोनी एल बी एस कालेज बायपास रोड हरदा के पास आयोजित नानीबाई रो मायरा कथा जिसमे कथा व्यास गादी पर विराजित अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता एवं कृष्णलीला मर्मज्ञ परम पूज्या श्री कृष्णप्रियाजी महाराज वृंदावन धाम अपने मुखारविंद से वाचन करेंगी। समाजसेवी और आयोजक समिति से जुड़े बबलू बादर ने बताया कि तीन दिवसीय नानीबाई का मायरा कथा का श्रवण कराने श्री कृष्णप्रियाजी महाराज 20 दिसंबर गुरूवार को हरदा पहुंचेंगी। शुक्रवार 21 दिसंबर को कलश यात्रा दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। मायरा 22 से 24 दिसंबर समय दोपहर 12.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। कथा का सीधा प्रसारण दिशा टीवी चैनल पर भी किया जाएगा। आयोजक श्री चैनबिहारीलाल सेवा समिति हरदा ने सभी कृष्णप्रियजन से कथा में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

No comments:

Post a Comment