Tuesday 18 December 2018

समाज मे विधा दान और मांगलिक खर्चो में करे कटौती : दुबे

हरदा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की  महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दुबे ने एक बैठक आयोजित की जिसमें समाज के उत्थान हेतु कार्यों पर चर्चा की गई श्रीमती दुबे ने कहा कि हम बच्चों को शिक्षण सामग्री का दान करते हैं यदि विद्यादान भी कर सकें तो अति उत्तम होगा हम सभी बहने समय-समय पर समाज की गरीब बच्चों के बीच शिक्षण कार्य करें और उनकी समस्याओं का निदान करें तो समाज के प्रतिभावान बच्चों को आगे ला सकते हैं उनकी इस बात का सभी बहनों ने समर्थन किया इसके साथ साथ संस्कार और परंपराओं पर भी चर्चा हुई इस बात पर विचार विमर्श हुआ कि हम अपने सभी कार्यक्रम उत्सव शादी आदि पूर्ण भारतीय संस्कृति के अनुसार मनाए और शादी और शादी ब्याह में अत्यधिक खर्च या अपव्यय ना करते हुए समाज के गरीब बच्चों को सहयोग करें जिससे समाज सबल और सशक्त बनेगा और हमारा सामाजिक संगठन भी मजबूत होगा एक दूसरे के प्रति प्रेम और सद्भावना भी बढ़ेगी बैठक में श्रीमती प्रतिमा चौबे प्रमिला तिवारी वीणा चौबे संचिता व्यास रेखा चौबे प्रियंका दुबे सपना तिवारी रेशमा दुबे पूनम दुबे शीला शर्मा सभी गण उपस्थित रहे


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment