Friday 21 December 2018

हरदा - 22 दिसंबर से नानी बाईरो मायरो कथा कृष्ण प्रिये जी के मुखराबिंद से !

 *( कथा का लाइव प्रसारण 120 देशों में प्रसारित धार्मिक चैनल पर हरदा से दिशा चैनल पर किया जाएगा जिसमे आप आपके टीवी पर टाटा स्काई पर 1058 , एयरटेल 680, वीडियोकॉन 485,रिलायंस बिग टीवी पर 630 केबल टीवी पर देख सकते है। आप घर बैठे भी कथा का आनंद ले सकते है )*


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैन बिहारी लाल समिति द्वारा का 21 दिसंबर शुक्रवार भव्य कलश यात्रा निकाली 22 दिसंबर से नानी बाइरो की कथा का आयोजन होगा। इसमें भागवत कथाचार्य श्रीधाम वृंदावन की कृष्ण प्रिये जी  महाराज भक्तों को व्यास पीठ से कथा सुनाएंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। यह आयोजन हरदा शहर के बायपास मार्ग एल बी एस कालेज के पास अभिषेक ग्रीन कालोनो में  आयोजित हो रहा है। कलश यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे गोसाई मंदिर गोलपुरा सेकड़ो  महिलाओं की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं ने सिर पर मंगल कलश लेकर चल समारोह निकाला। यह कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समाप्त हुई इस मौके पर व्यास पीठ से श्रीधाम वृंदावन की कृष्ण प्रिये जी महाराज उपस्थिति रही चल कलश यात्रा समारोह में। अब 22 दिसंबर से दोपहर 1 बजे से व्यास पीठ से कृष्ण प्रिये जी नानी बाईरो मायरो कथा का वाचन होगा। वही दिशा टीवी चैनेल पर कथा का सीधा प्रसारण किया जावेगा 1 बजे से।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment