Friday 21 December 2018

हरदा - विशाल हारर्वेस्टर एंड एग्रीकल्चर इम्प्लीमेंट सेंटर का शुभारंभ 22 से !

*( अनुदान स्किम के साथ आपको मिल सकेगा हारवेस्टर जिसमे 5 एकड़ भूमि वाले किसान को 8,56 लाख ₹ और 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान को 6,56 लाख ₹ की सब्सिडी मिल सकेंगे जहा आपके फायदे के साथ आपको हारवेस्टर मिल सकेगा )*


कृषि प्रधान क्षेत्र होने के बदौलत अब हरदा में आसानी से हारवेस्टर 22 दिसंबर से मिल सकेगा जहा आपको कृषि से सबंधित पार्ट्स भी कंपनियों के उपलब्ध हो सकेंगे आजकल खेती में मशीनी का बोलबाला अधिक हो गया है जिसमे क्षेत्र में पंजाब हरियाणा से आने वाले हार्वेस्टर अब हरदा में आसानी से विशाल हार्वेस्टर एंड एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट सेंटर पर मिल सकेगा वो भी सब्सिडी के साथ आसान शर्तो पर जहा आपको हारवेस्टर के के साथ कृषि यंत्र रोटावेटर,लेजर लेवलिंग मशीन,भूसा मशीन,आदि अब हरदा में मिल सकेगा दुकान न 10 ,बंसल पेट्रोल पंप के पास स्थिती सेंटर पर एवं 22 दिसंबर से इम्प्लीमेंटर सेंटर का शुभारंभ के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप गोपाल सिंह सोलंकी ( धुरगाड़ा ) 7000833921 और यादविन्दर सिंह नम्बरदार 9877299436 पर संपर्क कर  जानकारी प्राप्त भी कर सकते है।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment