Saturday 22 December 2018

हरदा - अब "तीसरी आंख" से होगी घर बैठे आप की गाड़ियों पर चालानी कारवाई !

*( अब हरदा शहर में गाड़िया चलाना होती सारे कागजात हो तो ही सड़क पर गाड़िया चलाओ वरना शहर के चौक चौराहों पर हाई फ्रिक्वेंशी के लगे कैमरे की जद में आपकी गाड़ी ट्रेस हो गई तो घर बैठे आपको नोटिस तामील कर दिया जाएगा आपके पते पर और दंड स्वरूप राशि राजस्व में जमा हो जावेगी अबतक बड़े शहरों इंदौर भोपाल आदि में तीसरी आंख से गाड़ियों पर कारवाई होती थी पर अब हरदा में भी शूरू हो गई है )*


थाना  यातायात हरदा द्वारा सीसीटीवी फुटेज की  निगरानी में चालन  बनाए जा रहे हैं जिसमें तीन सवारी,नाबालिको द्वारा  वाहन चलाना ,मोबाइल पर बात करना आदि वाहन चालकों के नंबर को कैमरे की मदद से नोट कर उनके घर पर नोटिस भेजा जा रहा है तथा वाहन के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस व बीमा को थाना यातायात हरदा  में चेक  किया जाता है तथा इनमें से जो भी कागजात पेश नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाती है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले पर जुर्माना तक किया गया। तथा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। और आगामी भविष्य में अब सड़क पर फर्राटे से गाड़ी चलाना और गाड़ी के कागजात पूर्ण न होने पर आप मान के चलिए की आप पर घर बैठे नोटिस के जरिये कारवाई तय हो सकेगी। क्यों कि तीसरी आंख जिसे हम सी सी टीवी कैमरा कहते है उस से आप बच नही सकोगे।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment