Tuesday 25 December 2018

हरदा-इंदौर बसे अब तीन इमली की जगह पुराने स्टैंड नवलखा स्टैंड पर रुकेगी !

*( नवलखा बस स्टैंड होने से शहर का सफर तय करने में होगी आसानी और ऑटो के किराए में मिल सकेगी निजात =*


तीन इमली बस स्टैंड जल्द बंद हो जाएगा। यहां से चलने वाली बसें दोबारा नौलखा बस स्टैंड से चलने लगेंगी। इससे शहर के यात्रियों को बसों के लिए इतनी दूर नहीं आना-जाना पड़ेगा। जिला प्रशासन की सिफारिश पर परिवहन विभाग ने तीन इमली बस स्टैंड को डिनोटिफाइड कर दिया है। नौलखा से हटाए जाने के बाद बस संचालक विरोध में कोर्ट पहुंचे थे, जिसके चलते प्रशासन को मजबूरन यह निर्णय लेना पड़ा। तीन इमली को स्थायी बस स्टैंड बनाए जाने के विरोध में नौलखा बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने कोर्ट में याचिका लगा दी थी। बस संचालकों का तर्क था कि मास्टर प्लान 2021 में तीन इमली पर बस स्टैंड का कोई प्रावधान नहीं है। हमें सिर्फ सिंहस्थ के लिए शिफ्ट किया गया था। नौलखा बस स्टैंड अब भी नोटिफाइड है, इसलिए हमें दोबारा वहीं से बसें चलाने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने 23 नवंबर 2017 को शासन को आदेश दिए कि तीन माह में तीन इमली से बसों का संचालन बंद कराएं। इसके बाद से अब तक शासन की ओर से समय मांगा जाता रहा, अब जनवरी में इस मामले में शासन को अपना जवाब पेश करना है, इसलिए मजबूरन तीन इमली बस स्टैंड को डिनोटिफाइड किया गया।


🔹 *तीन इमली से चलती हैं 280 बसें..*


सिंहस्थ 2016 के समय शहर में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या और उज्जैन के लिए अतिरिक्त बसें चलाए जाने के लिए 19 अप्रैल से तीन इमली चौराहे के पास जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने अस्थायी बस स्टैंड बनाया था। इस दौरान नौलखा से चलने वाली सभी बसों को जबरन तीन इमली शिफ्ट किया गया था। यहां से खातेगांव, कन्नोद, हरदा, बैतूल, मुलताई, होशंगाबाद, हाटपीपल्या, चापड़ा, बागली, इटारसी जैसे स्थानों के लिए आने-जाने वाली मिला कर 280 बसें रोज चलती हैं, जिनमें रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment