Tuesday 25 December 2018

हरदा - जिले के खिरकिया में आई पी एल की तर्ज़ पर फ्रेचाइजी टीम के साथ होगा शूटिंग वह्यलीबाल टूर्नामेंट !

अखिल भारतीय शूटिंग वालीबाल संघ एवं जय महाराणा क्लब से तत्वाधान में दिनांक 29 व 30 दिसम्बर दिन शनिवार रविवार को इस आयोजन में देश के 8 राज्यो कि टीम हिस्सा ले रही है 

जिसमेपंजाब,हरियाणा,राजस्थान,महाराष्ट,मध्यप्रदेश,दिल्ली,मालेगाव,उत्तरप्रदेश हिस्सा लेंगी वही इन टीमो के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी आयोजन में शामिल रहेंगे जो आयोजन के मुख्य आकर्षण रहेंगे। इस प्रतियोगिता का इनाम इस प्रकार रहेगा


*प्रथम पुरुष्कार -: 31001/*

*कंपनी टाटा शक्ति नालीदार चादर कि ओर से*

*खिरकिया डीलर - फर्म* रामकिशन आनंदी लाल धुप्पड़

*म.प्र. के अधिकृत वितरक-:*

श्री देवीदयाल हरिकिशन इंदौर*



*द्वितीय पुरुष्कार -:21001/-*

*श्रीमती यशोदा दुर्गादास पाटिल

*(अध्यक्ष न.प.खिरकिया)*


*तृतीय पुरुष्कार -: 11001/-

*श्री जगदीश जी सोलंकी*

(अध्यक्ष ज.पं. खिरकिया)


*चतुर्थ पुरुष्कार -: 7001/-*

श्रीमती संगीता मनीष राय

(सचिव प्रदेश महिला कांग्रेस)


आयोजन में म.प्र. का प्रसिद्ध स्काउट बैंड भी शामिल रहेगा जिसके द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर दिन शनिवार सुबह 10 बजे खिरकिया शहर में मंडी गेट के पास से नेशनल टीमो के साथ मार्चपास्ट निकाला जाएगा ।।

जो मुख्य मार्ग से होते हुए रेल्वे गेट एवं वहाँ से नेहरू वार्ड होते हुए राजपूत समाज परिसर पहुचेगा ।।


🔹 *नेशनल टीमो को इन फर्मो ने खरीदा*


*बी.बी.सिटी-ऑटोमोबाइल हरदा*

(श्री नितेश बादर,श्री गिरजाशंकर राजपूत,श्री पंकज बाफना)


*सियान-रे इंटरनेशनल स्कूल* (छीपाबड़)

श्री जय सिंह जी राजपूत


*संजय ट्रैक्टर्स हरदा*

श्री अटल जी विश्नोई


*चेतन मोटर्स छीपाबड़*

श्री विजय सिंह जी खड़बाडिया


*धानुका ड्रिप कंपनी खंडवा*

श्री जितेंद्र जी जैन खिरकिया


*जम्भ ट्रेडर्स खिरकिया*

श्री हरिओम जी विश्नोई


*युवा शक्ति क्लब छीपाबड़*

( समस्त युवा छीपाबड़)


*जय महाराणा क्लब*

(समस्त सदस्य खिरकिया)


हरदा जिले का यह पहला शूटिंग वह्यलीबाल आयोजन होगा जो जिसमे नेशनल टीम अपने खरीदे हुए मालिको कि फर्म ओर कंपनियों के नाम से आयोजन में हिस्सा लेंगी ये पूरा खेल का फार्मेट आई पी एल की तरह है जिसमे ग्राउंड और व्यवस्था शानदार रहेगी।


*29 व 30 दिसम्बर दिन शनिवार रविवारको खिरकिया शहर में इस भव्य आयोजन का नजारा देखने आप सभी इस खेल का लुत्फ ले सकते है जो हरदा जिले में बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। राजपूत समाज परिसर(आनंद नगर खिरकिया) मैदान पर।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment